मंगलवार, 18 मई 2010

अपनी बात

मेरी ये दोनों कवितायें 'प्यासे पत्थर' और 'अच्छा आदमी' पच्चीस वर्ष से कम पुरानी नहीं हैं. आज मैं जब यह पोस्ट प्रकाशित करने लगा तो सबसे आगे आकर खड़ी हो गई -पूरे उत्साह के साथ. मुझे लगता है कि समय के साथ जिन्दा रहने की जैसी ललक मनुष्य में होती है - कविताओं तथा साहित्य की अन्य विधाओं में भी होती है. कवितायें मृतप्राय पन्नों पर सोती नहीं हैं, निरंतर समय के साथ अनुभव ग्रहण करती हैं. इस अनुभव की अभिव्यक्ति अपने समय का आदमी या कोई भी पाठक अपनी अनुभूतिपरक व्याख्या से करता है. निरंतर चलती यह प्रक्रिया रचनाकार और रचना के बीच वह रिश्ता है जो एक दुसरे को गढ़ता है. पाठक इसका सर्वाधिक विश्वसनीय गवाह होता है. मैं ऐसे ही सुधी पाठकों के बीच अपनी कविताओं को रख कर दूर हटता हूँ … बेवाक और सच्ची प्रतिक्रिया की उत्सुकता के साथ.
-सुरेश यादव


प्यासे पत्थर

बचपन में
पढ़ी और सुनी थी
प्यासे कौवे की कहानी
जिसने
अधभरे घड़े में
डाले थे कंकर -पत्थर
फिर -
मुहाने तक भर आये पानी को
पिया था जी भर कर

चाहतों के अधभरे घड़े में डाले
मैंने भी
श्रम और वक्त के न जाने कितने पत्थर

पानी का इंतजार किया मेरे भी होठों ने

मुहाने तक आये, लेकिन -चीखते पत्थर
प्यासे थे बहुत जो
और उनमें थी पी जाने की गहरी ललक
खुद मुझको ही - घूंट घूंट कर ।

00

अच्छा आदमी

तुमने मुझे अच्छा आदमी कहा
मैं, काँप गया
हिलती हुई पत्ती पर
थरथराती
ओस की बूँद-सा !

तुमने
मुझे 'अच्छा आदमी' कहा
मैं सिहर उठा
डाल से टूटे
कोट में टंक रहे उस फूल-सा,
जो किसी को अच्छा लगा था।

'अच्छा आदमी' फिर कहा,
तुमने मुझे
और मैं भयभीत हो गया हूँ
भेड़ियों के बीच मेमने-सा
जंगल में जैसे घिर गया हूँ।

'अच्छा आदमी' जब-जब कोई कहता है
बहुत डर लगता है।
00

12 टिप्‍पणियां:

Mithilesh dubey ने कहा…

Dono lajwab lagi

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

मतलब यादव जी यहां भी मजे उपर गए तो वहां कोई टिप्‍पणियां का ऑप्‍शन नहीं, फिर सीढि़या उतर कर नीचे ही आना पड़ा।

सुरेश यादव ने कहा…

अविनाश भाई आप भी चक्कर में पड़ गए ,फिर औरों का क्या होगा .ध्यान से देखिये ऊपर' कमेंट्स 'लिखा हुआ है जाकर तो देखिये.

सुभाष नीरव ने कहा…

आपकी ये दोनों कविताएं बेशक वर्षों पुरानी हैं पर आज भी प्रासंगिक हैं और नई सी ताजगी लिए हुए हैं। 'अपनी बात' के अन्तर्गत बहुत कम शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी है आपने, बड़ी मार्के की है आपकी बात। इस बात को थोड़ा सा और विस्तार मिल जाता तो मेरे विचार से बात और ज्यादा स्पष्ट हो जाती। खैर, बधाई !

Akanksha Yadav ने कहा…

आपकी कवितायेँ जीवन के बहुत करीब होती हैं. वैसा ही जैसा हम देखते-भोगते हैं. दोनों कवितायेँ प्रशंशनीय हैं..बधाई.


________________________
'शब्द-शिखर' पर ब्लागिंग का 'जलजला'..जरा सोचिये !!

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

सुरेश जी आपके ब्लॉग पर समकालीन हिंदी कविता का बेहतरीन नमूना मिलता है.. २५ वर्ष पुराणी कविता लग नहीं रही क्योंकि पत्थर आज भी प्यासे हैं.. या कहिये अधिक प्यासे हो गए हैं... श्रम और वक्त के कितने ही कंकर हम चाहतों के घड़े में डाल रहे हैं लेकिन कहाँ बुझ रही है प्यास.... बल्कि बढ़ ही रही है... पत्थर के प्यासे होने का बिम्ब आज भी नया लग रहा है... और आज भी डर रहा है आम आदमी अच्छा आदमी कहे जाने पर... सुंदर और कालजयी रचना ... सादर

सुरेश यादव ने कहा…

मिथिलेश दुबे,अविनाश वाचस्पति,और आकांक्षा निरंतर मेरी कवितायेँ पढ़ते हैं हार्दिक धन्यवाद.सुभाष नीरव और अरुण रॉय ने इन कविताओं की गहराई में उतर कर इन कविताओं की आत्मा को छुआ है.आभारी हूँ .नीरव जी ने कविता के सन्दर्भ में मेरी जिस बात को और आगे बढ़ने की बात की है ,मैं अगले अंक या अगली पोस्ट में और खुलासा कर दूंगा.आप सभी को पुनः धन्यवाद.

सुरेश यादव ने कहा…

मिथिलेश दुबे,अविनाश वाचस्पति,और आकांक्षा निरंतर मेरी कवितायेँ पढ़ते हैं हार्दिक धन्यवाद.सुभाष नीरव और अरुण रॉय ने इन कविताओं की गहराई में उतर कर इन कविताओं की आत्मा को छुआ है.आभारी हूँ .नीरव जी ने कविता के सन्दर्भ में मेरी जिस बात को और आगे बढ़ने की बात की है ,मैं अगले अंक या अगली पोस्ट में और खुलासा कर दूंगा.आप सभी को पुनः धन्यवाद.

बेनामी ने कहा…

Priya Bhai Suresh,

Apki kavitaon ka bharpoor lutf uthaya. 'Khilone' aur ' Achha Admi' jitni saadee hain us se kahin zayada maarak hain. Sidhi dil par chot karti hain aur kuchh sochne ko majboor karti hain. Unki samapti par unka ek naya aarambh apni sarthakta ko darshata hai. Itni achhi rachnaon ke liye bahut bahut badhai. Blog shandar hai.

Ramesh Kapur
9891252314

Sanjay Grover ने कहा…

अच्छा आदमी
achchhi lagi yah kavita.

Harisuman Bisht ने कहा…

lagatar kavitayen pad raha hoon
achcha laga. kavitayen par alag se likhunga

Harisuman Bisht ने कहा…

badhayen