शनिवार, 5 नवंबर 2011

कविता



अपनी बात
प्रतिरोध उतना ही सच है जितना जीवन। कदम कदम पर बाधाएं जीवन की गति को जीवन्तता प्रदान करती हैं और बाधाओं पर विजय जीवन के प्रति गहरी आश्वस्ति होती है। यह आशा, विश्वास और आस्था का संसार बहुत अलग होता है। निराशा अवसाद और अविश्वास के संसार से, क्योंकि जहाँ आश्वस्ति होती है, वहीँ सृजन होता है, जहाँ अविश्वास होता है। वहीँ विध्वंस होता है। .कविता हमेशा और निश्चित रूप से विध्वंश के विरोध में खड़ी होती है क्योंकि वह तो सदा ही जीवन को आश्वस्त करने का कार्य करती रही है और कर रही है। चट्टानें कितनी भी कड़ी हों नर्म जड़ों ने हमेशा उनको चटका दिया है। जीने की चाहत जब जब प्रतिरोध बनती है, वह सृजन बनती है।
अपनी चार कवितायें पुन: विलम्ब के साथ आप के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ। आशा है, आप पहले सी सहृदयता के साथ स्वीकार करेंगे और अपनी बेबाक, महत्वपूर्ण राय से इन कविताओं को पोषित करेंगे।
-सुरेश यादव



धार पा गए


गर्म दहकती भट्टी में
पड़े रहे तपते हुए
और एक दिन
ढलने का अहसास पा गए
संभव और कुछ नहीं था
इस हालात में
गर्म थे -
पिटे खूब
और एक दिन
धार पा गए


अपनी जड़ें लेकर


सूख चुके हैं
समय की धूप में
वे तमाम पौधे
रोपा था तुमने
बहुत फुरसत में जिन्हें
स्नेह के साथ
लेकिन खूब सूरत पत्थरों पर
नफ़रत में भरकर
जिन्हें कभी
जड़ों समेत उखाड़ा
और तुमने कीचड में फेंक दिया था
वे –
जहाँ-जहाँ गिरे
अपनी जड़ें लेकर उठे
और, खड़े हो गए तनकर
दरख़्त बनाकर ।

उखड़े दरख़्त की जड़ें


आंधी जब आती है
पेड़ों को हिलाती है
अपनी दिशा की ओर उनको झुकाती है
झकझोरती है आंधी पेड़ों को
पत्तों को दूर ले जाकर गिराती है

ज़मीन और जड़ों का रिश्ता
बचाने के लिए पेड़
आंधी से लड़ते हैं
टूटते हैं, जूझते हैं

उखाड़ देती आंधी जब
पेड़ को ज़मीन से
उखड़े हुए दरख़्त की जड़ें तब
पैने पंजे की तरह तन जाती हैं
और-
आती हुई आंधी की छाती में
समां जाती हैं ।


परिंदे

हवाओं के हाथों में
देखे हैं , इन परिंदों ने
जब से पैने खंजर
खोले और पसार दिए पंख अपने

ये परिंदे उड़ानें ऊंची भरते हैं
हवा से बातें करते हैं

पजों में धरती
इनके पंखों पर आकाश

ये परिंदे
जब चीं-चीं, चीं-चीं करते हैं
मौसम इनके पंखों से झरते हें


आग बरसाता सूरज हो
या बादलों की बरसात हो -तेजाबी
परिंदे उड़ते हैं

नीड़ जब से उजड़े हैं
इन परिंदों के
उड़ते उड़ते सोते हैं
ये उड़ते उड़ते जागते हैं

पूरे आसमान को
ये परिंदे
अपना घर कहते हैं ।
000

14 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

जो तपता है वही धार पाता है ...चरों रचनाएँ बहुत अच्छी लगीं

mridula pradhan ने कहा…

पूरे आसमान को
ये परिंदे
अपना घर कहते हैं......
lazabab shabd sanyojan......

रश्मि प्रभा... ने कहा…

उखाड़ देती आंधी जब
पेड़ को ज़मीन से
उखड़े हुए दरख़्त की जड़ें तब
पैने पंजे की तरह तन जाती हैं
और-
आती हुई आंधी की छाती में
समां जाती हैं ।waah... her rachna mein dam hai

संजय भास्‍कर ने कहा…

गहन अनुभूतियों को शब्द मिले हैं!
सादर!

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') ने कहा…

पिटे खूब
और एक दिन
धार पा गए ....

बहुत खूब...
सुन्दर रचनाएं ...
सादर बधाई...

Rajesh Kumari ने कहा…

gahan anubhooti aur kalpanayen se labrej kavitayen...bahut achchi lagi.

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

एक से बढ़ कर एक कविताएं।


सादर

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत सुंदर
सभी रचनाएं एक से बढकर एक
शुभकामनाएं

अनुपमा पाठक ने कहा…

सुन्दर रचनाएं!

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

suresh ji ..aaj pahli bar aapka blog dekha..sach kahun kuchh hat kar lga ..aapne jo apne vichar likhe hain jindagi ko lekar ...mere vicharon se milte hain..ab aana hota rahega...

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

आज हलचल के माध्यम से यहाँ आना हुआ
आपकी हर कविता जीवंत है .......बहुत खूब ...आभार

Kailash Sharma ने कहा…

उखाड़ देती आंधी जब
पेड़ को ज़मीन से
उखड़े हुए दरख़्त की जड़ें तब
पैने पंजे की तरह तन जाती हैं
और-
आती हुई आंधी की छाती में
समां जाती हैं ।

....बहुत खूब...सभी रचनाएँ बहुत सुन्दर...

मन के - मनके ने कहा…

सोना तप कर ही चमकता है,गिर कर उठना ही जीवन है,ऊंची उडान न हो तो मंजिल कहां.

Raj ने कहा…

aapki "ukhde darakht ki jaden" bahot sundar rachna lagi.. alag soach. khaskar ..painey panje.. aandhi ki chhati.. i like it. keep it up sir ..