सोमवार, 19 सितंबर 2011

कविता


अपनी बात


मित्रो, हर तरफ हिंदी सप्ताह और हिंदी पखवाड़ों का जोर है. सरकारी तथा अर्ध-सरकारी दफ्तरों के बाहर लगे पोस्टर और बैनर बता रहे हैं कि हिंदी के लिए उत्सव हो रहे हैं. आखिर १४ सितम्बर १९४९ के दिन हिंदी भारत संघ की राजभाषा स्वीकार की गई थी और देवनागरी भी लिपि के रूप में स्वीकार की गई थी. यदि हम तमाम किन्तु-परन्तु हटा दें तो यह संवैधानिक मान्यता इस बहुभाषी राष्ट्र में बहुत महत्व रखती है. हिंदी जिस रूप में जन भाषा है उस रूप को वह सरकारी काम काज में प्राप्त नहीं प्राप्त कर सकी है. कारण स्पष्ट है - अंग्रेजी राज की जड़ें सरकारी काम काज में बहुत गहरी थीं, उखड़ते-उखड़ते फिर ज़मने लगती हैं . अंग्रेजों को जाते-जाते भी तो सदियाँ बीत गयीं थीं. अंग्रेजी पूरी तरह बंद हो तभी हिंदी खुलकर अपने पैर पसार सकती है, लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि बहुत सारे प्रदेशों के सामने समस्या खड़ी हो जायगी जिसका समाधान अनुवाद भी नहीं है. ऐसी स्थिति मैं हीन-भावना से उबरकर, राष्ट्र सम्मान की भावना से भरकर एक दृढ-संकल्प के रूप में हिंदी को अंग्रेजी के ऊपर स्थापित किया जा सकता है. मूल चिंतन ही किसी राष्ट्र को स्वाभिमान और सशक्तिकरण दे सकता है और वह अपनी ही भाषा में होता है. सोच और कर्म दोनों ही स्तरों पर हिंदी की स्वीकार्यता इन हिंदी सप्ताहों और हिंदी पखवाड़ों के मंतव्यों को फलीभूत कर सकती है.

मैं अपनी तीन कवितायें विलम्ब के साथ आप को समर्पित कर रहा हूँ. इन कविताओं का हिंदी सप्ताह से मात्र इतना सम्बन्ध है कि ये हिंदी की कवितायें हैं, ये कवितायें भाव भूमि के साथ भी कोई सामंजस्य भी प्रदर्शित न कर सकें , फिर भी इन्हें एक साथ पढ़ कर हमें कृतार्थ करें.

-सुरेश यादव


ताजमहल

पत्थर भी
अपना रंग बदलने लगते हैं
वक्त के साथ
गलने लगते हैं
मैं -
तुम्हारी याद में कभी
ताजमहल नहीं बनाऊँगा
वक्त के हाथों
बदरंग हो जाए जो पत्थर
मैं
तुम्हारी याद को
ऐसा पत्थर नहीं बनाऊँगा।


माटी का घड़ा

घड़ा माटी का था
फूट गया
मन तो माटी का नहीं था
क्यों टूट गया
माटी
घड़े की हो या देह की
जब-जब टूटती है
धरती है नया रूप माटी (का)
आस्था की कोंपल फिर
फूटती है।

शहर नंगा हुआ

हज़ारों
साधु, संत, फकीरों के
लाखों प्रवचन हुए हैं
अजान की, गूँजी हैं
दूर तक आवाजें
और मंदिर की घंटियाँ भी
बजती रही हैं रोज़
अभी तक
मन लोगों का
जाने कितना 'गंगा' हुआ है
सभ्यता के आवरण
जितने थे शहर के पास
फटते गए
और सारा शहर
एकदम नंगा हुआ है।
शहर में फिर दंगा हुआ है।

00

13 टिप्‍पणियां:

सुभाष नीरव ने कहा…

अपनी बात के अन्तर्गत आप द्वारा उठाई गई बात तो महत्वपूर्ण है ही, गौरतलब भी है, परन्तु कविताएं तो उससे ज्यादा पाठक का ध्यान खींचती हैं…'ताजमहल' 'माटी का घड़ा' और 'शहर नंगा हुआ' तीनों कविताएं अपने अर्थ और भाव में बहुत ही सशक्त कविताएं हैं… बधाई !

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

धारदार विचार और सुन्दर कवितायेँ...बधाई !!

Divik Ramesh ने कहा…

अच्छी कविताओं के लिए बधाई

ashok andrey ने कहा…

priya bhai aapki yeh kavitaen ek shashvat soch ko bayaan kar gaeen aapne ek alag andaaj me in kavitaon ko saphal tarike se prastut kiya hai jo kabile tareeph hai ,badhai.

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

सचमुच सच कहा है
कविता में प्रत्‍येक
विचार हर बार बहा
जितना पढ़ा है गहा
भावों की गहराई पर
मैं तो हुआ फिदा।

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

सुन्दर कवितायेँ...बधाई !!

daanish ने कहा…

मैं , तुम्हारी याद को
ऐसा पत्थर नहीं बनाऊँगा...

कविता
मानव की बात करती है
मानव-मन की बात करती है
और
उस संवेदना की बात करती है
जो मानव-मन की अभिव्यक्ति का आधार है ...

शुभ कामनाएँ .

सुनील गज्जाणी ने कहा…

प्रणाम !
मुहब्बत भी वो क्या जो मिट जाए , असर छोड़ना है सदियों सदियों के लिए . मन को स्पर्श करती हुई मखमली कविताए है ! इंसान चला जाता है , राख बन जाता है मगर अपने किस्से लोगो के दिलो में सदा के लिए बसा के रख देता है ! बेहद सुंदर ! बधाई , साधुवाद
सादर !

उमेश महादोषी ने कहा…

वक्त के हाथों
बदरंग हो जाए जो पत्थर
मैं
तुम्हारी याद को
ऐसा पत्थर नहीं बनाऊँगा।
--------------------

सभ्यता के आवरण
जितने थे शहर के पास
फटते गए
और सारा शहर
एकदम नंगा हुआ है।
शहर में फिर दंगा हुआ है।
................पैनापन लिए बेहद प्रभावशाली कवितायेँ

mridula pradhan ने कहा…

bahut achchi lagi......

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

Suresh ji,
teeno kavita behtareen hai. niyati aur yathaarth ka bahut sateek chitran hai...
माटी
घड़े की हो या देह की
जब-जब टूटती है
’धरती’ है नया रूप माटी (का)
आस्था की कोंपल फिर
फूटती है।

badhai sweekaaren.

सुमित प्रताप सिँह ने कहा…

मन को गहराई तक छू गईँ आपकी कवितायेँ यादव जी...

R.N.Yadav Shikohabad ने कहा…

Bhaaee Suresh Yadav ji, baht sundar kavitayen hain, mn ko chhoo jane vali kavitayen hain. bahut bahut badhaaee R.N.Yadav Shikohabad